लुसाने
ओलंपिक प्रमुख थॉमस बाक ने टोक्यो ओलंपिक के आयोजन को लेकर सब्र रखने को कहा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि हम ओलंपिक के आयोजन के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं और इस पर काम कर रहे हैं कि इसका आयोजन किस प्रकार से किया जाए।

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक का आयोजन तय समय के अनुसार पिछले साल होना था लेकिन कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन की वजह से इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद जापानी आयोजकों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इसे इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच करने का फैसला किया।

लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसके आयोजन को लेकर आशंका जताई गई और ओलंपिक के रद्द होने की बात शुरू हो गई। इन सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए आईओसी प्रमुख बाक ने कहा कि उनका काम ओलंपिक का आयोजन करवाना है, उसे रद्द करना नहीं।

उन्होंने कहा कि महामारी के नए स्ट्रेन मिलने और संक्रमितों की संख्या बढ़ने से ओलंपिक के आयोजन को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन हम सभी से सब्र और समझ की मांग कर रहे हैं। बाक ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी इसमें काफी समय है।

Source : Agency